Breaking News

उपचुनाव में घाटमपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उपेन्द्र नाथ पासवान हुए विजयी

कानपुर। घाटमपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा अपना कब्ज़ा बरकरार रखने में कामयाब रही। विधायक व सरकार में मंत्री रही कमल रानी वरुण के निधन से रिक्त हुई घाटमपुर (सु) सीट पर उपेंद्र नाथ पासवान ने विजय प्राप्त कर साबित कर दिया कि वो कमल रानी की विरासत के सही उत्तराधिकारी हैं। उपेन्द्र नाथ पासवान ने शुरुआत के दो चरणों में बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार से पिछड़ने के पास तीसरे चरण से बढ़त हासिल की वह अंत तक बरकरार रही। 36 राउंड तक चली मतणना में उपेंद्र नाथ पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ कृपाशंकर को 23820 मतों से हराया।

उपेंद्र पासवान को 60405 वोट और डॉ कृपाशंकर को 36585 वोट मिले। तीसरे नम्बर पर रहे बसपा के कुलदीप संखवार को 33955 और चौथे नंबर पर रहे सपा के इंद्रजीत कोरी को 22735 मत मिले। उपेंद्र नाथ पासवान ने अपनी जीत पर कहा कि अब सिर्फ विकास की बात होगी।

रिपोर्ट :अखिलेश शुक्ल

About rionews24

Check Also

‘3D कंक्रीट प्रिंटर ए न्यू इमर्जिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी’ विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में बुधवार को ‘3D कंक्रीट प्रिंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *