कानपुर। सीएसजेएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में ह्यूमन वैल्यू सेल की ओर से स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. नेहा शुक्ला ने मानवीय मूल्यों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने अपने संबोधन में परिवार एवं समाज में संबंधपूर्वक जीवन जीने के बारे में उल्लेख करते हुए कहा कि संबंध ही जीवन की मुख्य थाती हैं। इसके बिना सब कुछ अधूरा है। हमें धन और सुविधाओं के बजाये मानवीय मूल्यों एवं संबंधों को तरजीह देना चाहिये। मानवीय मूल्यों का व्यक्ति, परिवार, समाज और शिक्षण संस्थानों के लिये जरूरी है। शिक्षा एवं संस्कार दोनों का मिला जुला रूप ही मानवीय मूल्य है। शिक्षा ही सार्वभौमिक मूल्यों की धुरी है।
विभाग में ह्यूमन वैल्यू के कोआर्डिनेटर डॉ. जीतेन्द्र डबराल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें पहले अपने दायित्वों को समझना चाहिये। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, जिसे समाज में रहने के लिए समाजोपयोगी बनना आवश्यक है। विभाग की कोकाआर्डिनेटर डॉ. रश्मि गौतम ने अपने संबोंधन में कहा कि ह्यूमन वैल्यू का होना समाज के हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। मानवीय मूल्यों में संवेदनाओं के साथ लोगों का एक-दूसरे के साथ व्यवहार किया जाना एक विकसित समाज के लिए नितांत आवश्यक है। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विभागीय शिक्षकगण डॉ. ओमशंकर गुप्ता, डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. विशाल शर्मा, सागर कनौजिया, प्रेम किशोर शुक्ला के साथ शोध छात्र विकास द्विवेदी, रतन कुशवाहा, प्रांजल सचान, सक्षम त्रिवेदी, नेहा पोरवाल, उज्जवल, विशाल यादव समेत बहुत से छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।