Breaking News

महिला सशक्तिकरण पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय में आज पांच दिवसीय (8-12 नवंबर 2021) महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यशाला का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. महक सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उनमें जागरूकता लानी होगी साथ ही स्वयं में निर्णय लेने, नेतृत्व करने की क्षमता विकसित करनी होगी। डॉ. महक सिंह ने कहा कि अधिकतर महिलाएं शिक्षा और ज्ञान के अभाव में पुरुषों का अत्याचार सहती चली आई हैं इसलिए महिला सशक्तिकरण मजबूत बनाने के लिए महिलाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के साथ साहस का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर एक मां का फर्ज है कि अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाने के साथ अच्छे संस्कार भी दें। महिलाओं का आवाहन किया कि वह साहसी दृढ़ निश्चय एवं आत्मविश्वासी बने क्योंकि नारी की सशक्त होने पर ही देश एवं समाज के उज्जवल भविष्य की कामना कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर गांव में अपना कृषि आधारित उद्यम स्थापित करेंगी जिससे आत्मनिर्भर बन स्वावलंबी बन सके।

उद्घाटन सत्र के पश्चात तकनीकी सत्र शुरू हुआ। जिसमें वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्वयं सहायता समूहों के गठन एवं संचालन, डॉक्टर महक सिंह ने तिलहनी फसलों के महत्व एवं औषधि गुण, डॉक्टर सोहन लाल वर्मा ने आय जनित गाय, भैंस, बकरी पालन, डॉक्टर एस. बी. पाल ने कृषक महिलाओं के विकास में कृषि विश्वविद्यालयों की भूमिका जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए। महिलाओं द्वारा पूछे गए सवालों का वैज्ञानिकों ने बखूबी उत्तर दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी एवं अलीगढ़ जनपदों की लगभग 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. बी. पाल द्वारा किया गया तथा सभी अतिथियों का स्वागत प्रसार निदेशालय के सह निदेशक प्रसार डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने किया। अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद डॉक्टर सोहन लाल वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान सहित कृषि विभाग एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *