Breaking News

सीएसए विश्वविद्यालय में अंबेडकर जयंती पर मनाया गया कोविड-19 टीका उत्सव

कानपुर। चन्द्रशेेेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी. आर. सिंह के कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के मानव चिकित्सा केंद्र पर जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार मिश्रा के तत्वाधान में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आज वृहद स्तर पर कोविड-19 टीका का उत्सव मनाया गया। विश्वविद्यालय के मानव चिकित्सालय में बुधवार को कोविड-19 टीका उत्सव का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी प्रोफ़ेसर श्रीमती शीला मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहां की विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है वे स्वास्थ्य केंद्र पर आकर कोविड-19 से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि यह टीका पूर्णतया सुरक्षित है इस टीकाकरण उत्सव के दौरान सुबह से ही लोगों की कतार लग गई। इस अवसर पर 45 वर्ष से अधिक आयु की महिला पुरुषों को टीका लगाया गया है।जिससे लोगों में आत्मविश्वास दिखाई दिया है। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड देखकर तत्काल पंजीकरण किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा 3 दिन से कोविड-19 के टीकाकरण हेतु चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की झलक देखने को मिली कि वरिष्ठ नागरिक 97 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी बड़े उत्साह पूर्वक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष टीका लगवाया।इस अवसर पर आज 150 लोगों का टीकाकरण किया गया। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि विश्वविद्यालय के चिकित्सा केंद्र पर आगामी 3 दिनों तक टीकाकरण का कार्यक्रम चलेगा । इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ धर्मराज सिंह, अधिष्ठाता ग्रह विज्ञान डॉ वेद रतन, मानव चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ एस के सिंह, सुरेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, अलका जी, डॉ अर्चना सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार सचान, डॉक्टर सर्वेश कुमार सहित एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवक एवं कैडेट्स उपस्थित रहे।

 

About rionews24

Check Also

KNIT : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौधोगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *