Breaking News

कानपुर विश्वविद्यालय में चिकित्सीय परामर्श के लिए डॉक्टर्स की टीम गठित

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय पाठक जी के निर्देशानुसार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत विश्वविद्यालय परिसर, विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों/कर्मचारियों/ विद्यार्थियों एवं कानपुर नगर के नागरिकों को दूरभाष पर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर्स की एक टीम का गठन किया गया है, जिसके संयोजक डा0 प्रवीन कटियार, प्रभारी, स्वास्थ्य केन्द्र होंगे। उक्त टीम में उपलब्ध डाक्टर्स की टीम से विश्वविद्यालय परिसर, विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों के छात्र/छात्राएं, कर्मचारीगण, शिक्षक एवं अधिकारीगण तथा कानपुर नगर के नागरिक सूची में दिये गये मोबाइल नं0/व्हाट्सअप नं0 पर निर्धारित समय पर सम्पर्क कर सकते हैं एवं अपनी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के संबंध में परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। मेडिकल डाक्टर्स की टीम द्वारा उसी समय दूरभाष पर उचित मार्गदर्शन/चिकित्सीय परामर्श दिया जायेगा।

1 डा0 पंकज गुलाटी नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ 10:00AM-12:00 Noon प्रतिदिन 9839707085
2 डा0 वी.के. टण्डन शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ 09:00 AM-10:00 AM प्रतिदिन 05:00 PM -06:00 PMप्रतिदिन 9415043517
3 डा0 अशोक पुरी शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ 10:00AM-12:00 Noon प्रतिदिन 9839020432
4 डा0 शर्मिली ओबेराय स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ 11:00AM-01:00 PM प्रतिदिन 9839114969
5 डा0 आर.एम. कटियार मेडिसिन 09:00 AM-11:00 AM प्रतिदिन 9984487877
6 डा0 गौतम दत्ता हड्डी रोग विशेषज्ञ 09:00 AM-11:00 AM प्रतिदिन 9839027461
7 डा0 संजीव रोहतगी नेत्र रोग विशेषज्ञ 12:00 PM-01:00 PM प्रतिदिन 9839905088
8 डा0 रोहन कुमार मानसिक रोग विशेषज्ञ 04:00 PM-05:00 5PM, शुक्रवार एवं रविवार 8795338800
9 डा0 रोनल कुमार कंसल्टेंट साइकोलाजिस्ट 07:00 PM-08:00 PM, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार 8795337700
10 डा0 डी.के. जयपुरिया दंत रोग विशेषज्ञ 10:00AM-12:00 PM प्रतिदिन 9839030090
11 डा0 अभिनव कुशवाहा दंत रोग विशेषज्ञ 10:00AM-12:00 PM प्रतिदिन 9450132427
12 डा0 प्रवीन कटियार फिजीशियन 12:00 PM-01:00 PM प्रतिदिन 9415132492

About rionews24

Check Also

‘3D कंक्रीट प्रिंटर ए न्यू इमर्जिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी’ विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में बुधवार को ‘3D कंक्रीट प्रिंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *