Breaking News

प्रधानमंत्री ने ‘इंजीनियर्स डे’ पर इंजीनियर्स को दी बधाई, जानिए क्यों मनाया जाता है ?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठिन परिश्रम करने वाले सभी इंजीनियरों को इंजीनियर्स दिवस पर बधाई दी है। उन्होंने एम. विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनकी उपलब्धियों का भी स्मरण किया।

बता दें, भारत सरकार द्वारा साल 1968 में डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि को ‘अभियंता दिवस’ यानी कि इंजीनियर्स डे के रूप में घोषित किया गया था। उसके बाद से हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है।

15 सितंबर 1860 को विश्वेश्वरैया का जन्म मैसूर (कर्नाटक) के कोलार जिले में हुआ था। विश्वेश्वरैया को 1955 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था. वह कृष्ण राजा सागर डैम प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर भी रहे थे डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ने एक इंजीनियर के रूप में देश में कई बांध का निर्माण करवाया है। इनमें मैसूर में कृष्णराज सागर बांध, ग्वालियर में तिगरा बांध और पुणे के खड़कवासला जलाशय में बांध आदि काफी खास हैं।  इसके अलावा हैदराबाद सिटी को बनाने का श्रेय भी डॉ. विश्वेश्वरैया को ही जाता है. उन्होंने देश के विकास के लिए कई ऐसे कार्य किये हैं, जिन्हें शायद कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने एक बाढ़ सुरक्षा सिस्टम को विकसित किया था. इसके साथ ही समुद्र कटाव से विशाखापत्तनम बंदरगाह की सुरक्षा के लिए खास योजना बनाई थी।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, सभी मेहनती इंजीनियरों को इंजीनियर्स दिवस पर बधाई। हमारी पृथ्वी को बेहतर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद व्यक्त करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं एम. विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनकी उपलब्धियों को याद करता हूं।”

About rionews24

Check Also

आईआईटी कानपुर ने 5जी एंटीना प्रौद्योगिकी पर संगोष्ठी का किया आयोजन

कानपुर नगर। दूरसंचार में नवाचार में अग्रणी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने ‘5जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *