लखनऊ। लगभग चार साल के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेलती नजर आएगी। अगले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ 18 मार्च को टी-20 क्रिकेट मैच की मेजबानी इकाना को मिली है। बता दें, इससे पहले वर्ष 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने यहां टी-20 मुकाबला खेला था। इसके साथ ही इकाना स्टेडियम को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मैचों की भी मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है।
पाकिस्तान के साथ सुरक्षा कारणों के अपना दौरा रद्द करने वाली न्यूजीलैंड की टीम नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद भारत के दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। इनमें से पहले टेस्ट मैच की मेजबानी कानपुर को मिली है। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले इस मैच की मेजबानी लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट मैच को मिलनी थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर में होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज दूसरे मैच की मेजबानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली है।
अगले वर्ष आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ा जाएगा। ऐसे में लखनऊ एक प्रमुख क्रिकेट केन्द्र के रूप में विकसित होगा। दस टीमों के आईपीएल में लखनऊ के इकाना स्टेडियम के साथ ही साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी मेजबान होना तय है। लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ 50-60 हजार दर्शक मैच का मजा उठा सकते हैं। गोमती नदी के तट पर बने इस स्टेडियम में नौ पिच हैं। करीब 70 एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्टेडियम में एक हजार कार और पांच हजार टू-वीलर पार्किंग की व्यवस्था है। 530 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस स्टेडियम में चार वीआईपी लाउंज हैं। पहले में 232, दूसरे में 228, तीसरे में 144 और चौथे लाउंज में 120 सीट हैं। टेस्ट मैच के दौरान रोशनी कम होने पर 6 फ्लड लाइट्स का भी प्रयोग किया जा सकता है।