Breaking News

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाया गया Professional Ethics एवं Code of Conduct का पाठ।

कानपुर नगर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए Professional Ethics एवं Code of Conduct पर वार्षिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को विश्वविद्यालय के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डाॅ0 अनिल कुमार यादव, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 नीरज कुमार सिंह, कुलानुशासक डा0 प्रवीन कटियार एवं प्रभारी, हाॅबी क्लब, डाॅ0 ममता तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि विद्यार्थी बचपन से ही Moral Science के बारे में पढ़ते है, साथ ही साथ संस्कार उनके माता-पिता द्वारा प्रदान किये जाते हैं। Ethics का प्रारंभ परिवार से ही होता हैं। विद्यार्थियों को बेहतर नागरिक बनाना विश्वविद्यालय का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विनम्र होकर ज्ञान अर्जित करना चाहिये। विद्यार्थियों को गुरूओं के प्रति आदर सम्मान रखना चाहिये। गुरूओं की बातों को ध्यान से सुनना चाहिये। विद्यार्थियों को अपने साथी विद्यार्थियों के साथ सम्मानपूर्वक तथा सद्भावपूर्ण रिश्ते रखने चाहिये। विद्यार्थियों को विभाग/संस्थान के कर्मचारियों से भी सद्भावपूर्ण व्यवहार करना चाहिये।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अनिल कुमार यादव ने कहा विद्यार्थियों की उपस्थिति नियमित रूप से कक्षाओं में होनी चाहिये। विश्वविद्यालय के सभी संसाधन (पुस्तकालय, स्टेडियम एवं अन्य सुविधायें) विद्यार्थियों के लिये ही है और विद्यार्थियों को इन सुविधाओं का सदुपयोग, ज्ञानार्जन एवं अपनी प्रतिभा को निखारने के लिये करना चाहिये। विश्वविद्यालय की किसी भी चीज को नुकसान नहीं पहुचाँना चाहिये।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 नीरज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित Code of Conduct केे संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होनें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा Code of Conduct का पालन न सुनिश्चित करने पर लगाये जाने वाले दंड से भी अवगत कराया। उन्होनें बताया कि Code of Conduct का पूरा विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. प्रवीन कटियार ने किया। उन्होनें विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे विश्वविद्यालय परिसर में परिचय पत्र अवश्य पहनें तथा निर्धारित Code of Conduct का अनुपालन करते हुये विश्वविद्यालय में अनुशासन एवं व्यवस्था बनाये रखें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संस्थानों/विभागों के विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रो0 राबिन्स पोरवाल, डाॅ0 योगेन्द्र पाडेंय, डाॅ0 रंजना गौतम, डाॅ0 अभिषेक मिश्रा, डाॅ0 प्रभात गौरव मिश्रा, स्मृति राय, प्रिया अवस्थी, डाॅ0 आशीष कटियार एवं प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *