कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीएससी (कृषि) सातवें सेमेस्टर की छात्र-छात्राओं का कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के अधीन चयनित विभिन्न गांवों में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) कार्यक्रम चल रहा है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर धर्मराज सिंह ने रावे के अंतर्गत चयनित गांवों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किसानों से वार्ता कर की। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत कृषि, किसान, समाज, गांव और खेत खलिहान से जुड़ी सामाजिक और व्यावहारिक जानकारियों से छात्रों को रूबरू कराना है। उन्होंने बताया कृषि स्नातकों की पेशेवर कौशल का सम्मान करके उनमें आत्मविश्वास पैदा करना एवं आईसीएआर द्वारा स्नातक स्तर पर रावे को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य है।
डॉ. सिंह ने बताया कि पूरे कार्यक्रम को कई मॉड्यूल में विभाजित किया गया है। जिसके माध्यम से छात्रों को कृषि और ग्रामीण विकास में वर्तमान और उभरते अवसरों और चुनौतियों से अवगत कराया जाता है। फार्म योजना, वाटरशेड विकास कार्यक्रम,उद्यमिता विकास कार्यक्रम, कृषि क्लीनिक, कृषि भवन प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, एग्री क्लीनिक, केवीके प्रशिक्षण और विलेज स्टे छात्रों को इन रणनीतिक क्षेत्रों का ब्यवहारिक अनुभव प्रदान कराया जाता है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थित विभिन्न वैज्ञानिक इकाइयों का भ्रमण भी कराया गया एवं उन्हें तकनीकी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर ओम प्रकाश यादव, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. खलील खान, डॉ. शशिकांत एवं डॉ. निमिषा अवस्थी सहित अन्य वैज्ञानिक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।