Breaking News

अयोध्या में पांच जून को होगी राम मंदिर परिसर में 14 मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा

लखनऊ। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र गुरुवार को अयोध्या पहुंचकर उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को देखा। कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों ने उन्हें मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि तीन से पांच जून तक होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है। पांच जून को 14 मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

उन्होंने बताया कि सप्तमंडपम के सात व परकोटा के छह मंदिरों की मूर्ति अयोध्या पहुंच गई है और अपने आसन पर विराजमान भी कर दी गई है। राम दरबार की मूर्ति जयपुर राजस्थान से अयोध्या के लिए निकल चुकी है। बृहस्पतिवार की देर रात तक मूर्ति पहुंच जाएगी। शुक्रवार को मूर्ति को आसन यानी राम मंदिर के प्रथम तल पर बने सिंहासन पर विराजित कर दिया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान तीन जून से शुरू होगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम दरबार व अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन भी शुरू हो जाएगा। राम दरबार का दर्शन सीमित संख्या में लोग कर सकेंगे। इसके लिए रोजाना 750 से एक हजार पास जारी किए जाएंगे। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। सप्तमंडपम व परकोटा के मंदिर भी बनकर तैयार है। केवल परकोटा निर्माण का काम चल रहा है। बताया कि इसकी पूरी संभावना है कि राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे सभी प्रमुख निर्माण इस साल के अंत तक पूरे हो जाएंगे।

About rionews24

Check Also

सपा महासचिव रामगोपाल यादव के विवादित बयान पर सीएम ने कहा सेना को जाति के चश्मे से न देखें

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *