कानपुर नगर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को विश्वविद्यालय से संबद्ध 7 जनपदों के 75 गांवों में स्थानीय प्रधान के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रति गांव 75 पौधों का रोपण किया गया। आज गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक द्वारा चौबेपुर ब्लाक के गबडहा गांव के पंचायत भवन में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों को तुलसी का पादप देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक द्वारा विगत दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एकत्रित किए गए अनाज को गांव के गरीब परिवारों में वितरित किया गया।
इसके उपरांत कुलपति पाठक ने सुनौड़ा गांव में बंदी माता मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया एवं चौपाल में प्रतिभाग किया गया। प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने कानपुर नगर के बगदौधी बांगर गांव का भ्रमण किया एवं वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन कटियार, डॉ. विवेक सिंह सचान, डॉ. मानस उपाध्याय, डॉ. स्नेह पांडे, डॉ. पुष्पा ममोरिया, डॉ. पंकज द्विवेदी, शिवांशु सचान, अनुराग मिश्रा एवं पंकज मिश्रा सहित समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।