उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने किया सिराथू से नामांकन
rionews24
February 3, 2022
प्रादेशिक, समाचार
371 Views
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू सीट से नामांकन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री केशव गुरुवार सुबह स्नान-ध्यान के बाद सबसे पहले सिराथू में निजी आवास स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की, फिर अपनी मां के पैर छूकर उनके हाथों से दही-चीनी खाकर विजयी भव का आशीर्वाद लिया। स्थानीय पदाधिकारियों और करीबियों से मिलते हुए कड़ा स्थित शक्तिपीठ जाकर शीतला माता के मंदिर दर्शन किए। इस दौरान केशव मौर्या के शुभचिंतक और पूरा परिवार मौजूद रहा। मंदिर में पूजन के बाद केशव प्रसाद ने कहा कि इस बार भी यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी। पार्टी की 300 से अधिक सीटों पर जीत होगी। कौशांबी की तीनों सीट पर कमल ही खिलेगा।