Breaking News

उप्र चुनाव 2022 : चुनाव आयोग ने बरेली, फिरोजाबाद और कानपुर नगर के जिलाधिकारियों को हटाया, नेहा शर्मा बनीं कानपुर की डीएम

लखनऊ। चुनाव आयोग ने शनिवार को बरेली, फिरोजाबाद व कानपुर नगर के जिलाधिकारियों व फिरोजाबाद और कौशांबी के पुलिस अधीक्षकों को हटाने का आदेश जारी किया है। आईएएस सूर्यपाल गंगवार को फिरोजाबाद, आईएएस शिवाकांत द्विवेदी को बरेली व आईएएस नेहा शर्मा को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा, आईपीएस आशीष तिवारी को फिरोजाबाद व हेमराज मीणा को कौशांबी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

2010 बैच की आईएएस अफसर नेहा शर्मा पूर्व में कानपुर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहीं हैं और वह यहां आठ अगस्त 2013 को एसडीएम सदर बनीं थीं और 18 फरवरी 2014 तक इस पद पर थीं। इस दौरान नेहा ने गलत तरीके से हुए भूमि के कई पट्टों का रद्द किया था और दोषियों पर कार्रवाई भी की थी। 2014-15 में उन्नाव सीडीओ और 2017 में फिरोजाबाद में डीएम पद पर तैनात रहीं। अभी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात हैं। बता दें, विशाख जी अय्यर ने 23 सितंबर 2021 को पदभार ग्रहण किया था। नवनियुक्त डीएम नेहा शर्मा रविवार को पदभार ग्रहण कर सकती हैं।

About rionews24

Check Also

जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 12 की मौत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया

मुंबई। लखनऊ और मुंबई के बीच चलने वाली पुष्पक ट्रेन से जुड़ी एक बड़ी खबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *