Breaking News

कानपुर विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र को मिलेंगे 5 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर, आज हुआ 179 लोगों का टीकाकरण

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 18 से 44 वर्ष के 179 व्यक्तियों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिन्होंने वैक्सीनेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था और उनको वैक्सीनेशन हेतु विश्वविद्यालय का वैक्सीनेशन सेंटर अलॉट हुआ था। आज विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी व सेवा भारती कानपुर विभाग के अध्यक्ष डा0 प्रवीन कटियार ने बताया कि मंगलवार को विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र को सेवा भारती द्वारा 5 आक्सीजन कन्सन्टेटर उपल्ब्ध कराये जायेंगे, जिनके माध्यम से मरीजों की ऑक्सीजन संबंधी आवश्यकताएं पूरी हो सकेगी। राष्ट्रीय सेवक संघ कानपुर प्रांत के प्रचारक श्रीराम, सेवा भारती, उत्तर प्रदेश, कानपुर प्रांत के अध्यक्ष डॉ.वीरेन्द्र सिहं चन्देल व सेवा भारती उत्तर प्रदेश कानपुर के सचिव नवेन्दु द्वारा ये 5 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपे जायेंगे।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय का स्वास्थ्य केन्द्र, रोटरी क्लब कानपुर के सहयोग से बीमार व्यक्तियों को विटामिन सी युक्त ड्रिंक के पैकेट बाँटेगा।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *