कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा आर. के. देवी आई रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया के सहयोग से विश्वविद्यालय की 75 गाँवों/मलिन बस्तियों में निःशुल्क नेत्र रोग स्क्रीनिंग, एनीमिया स्क्रीनिंग एवं कैंसर स्क्रीनिंग परियोजना के अन्तर्गत एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर, ग्राम होरा कछार, विकास खण्ड कल्यानपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन विशिष्ठ अतिथि डा. वंदना पाठक, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 ए0एस0 प्रसाद, विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. श्याम मिश्रा, उप समन्वयक डा. प्रवीन कटियार, आई एम् ए कानपूर की पूर्व अध्यक्ष डा. अल्का शर्मा, डा. किरण पांडेय, डा पंकज गुलाटी, ग्राम होरा कछार के प्रधान राम नारायण राजपूत,एवं उच्च प्रथिमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य रमाकांती द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 ए0एस0 प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बीमारियों से बचाव आवश्यक है। अच्छे स्वस्थ्य के माद्यम से ही हम अपने जीवन में प्रगति ला सकते हैं तथा शांति पूर्ण जीवन जी सकते हैं। ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा उन्हें बीमारियों से बचने के उपाय बता कर तथा उनके स्वास्थ्य का परिक्षण कर विश्वविद्यालय उन्हें स्वस्थ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
विशिष्ठ अतिथि डा. वंदना पाठक, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर सेवा के विभिन्न कार्य कर रहे है। आज का ये शिविर सेवा कार्यों का ही एक अंग है। बरसात के बाद भी इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श हेतु आना इस शिविर की सफलता दर्शाता है। कानपुर नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक इस शिविर में ग्रामीणों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं।
इस शिविर में आज कुल 314 ग्राम वासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क परामर्श दिया गया। इस शिविर में ग्राम वासियों की निःशुल्क नेत्र रोगों की जांच आरके देवी आई रिसर्च इंस्टिट्यूट, कानपुर के सहयोग से, एनीमिया स्क्रीनिंग पालीवाल डायग्नोस्टिक प्रा0लि0, कानपुर के सहयोग से एवं कैंसर स्क्रीनिंग जे0के0 कैंसर इंस्टीटयूट, कानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी । ग्राम वासियों हेतु बी.पी. रैण्डम, ब्लड शुगर हीमोग्लोबिन की जाँचें पालीवाल डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निःशुल्क की गयी तथा बहरेपन की जाँच (Audiometry) हर्ष स्पीच सेंटर द्वारा की गयी ।
आज के शिविर में 4 मरीज नेत्र रोग के ऐसे निकले जिनको की नेत्र के ऑपरेशन की आवश्यकता है। इन मरींजों का शीघ्र ही निशुल्क ऑपरेशन आरके देवी आई रिसर्च इंस्टिट्यूट, कानपुर द्वारा किया जायेगा।
आज विश्व श्रवण दिवस (वर्ल्ड हियरिंग डे) भी हैं। इस अवसर पर नाक, कान एवं गाला रोग विशेषज्ञ डॉ0 पंकज गुलाटी ने ग्रामवासियों को कानो के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बातें भी बतायीं।
इस शिविर में निम्नलिखित वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्राम वासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया गया –
नेत्र रोग विशेषज्ञ, आरके देवी आई रिसर्च इंस्टिट्यूट, कानपुर की टीम
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ0 किरन पाण्डेय व डॉ0 कंचन शर्मा
नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, डा0 पंकज गुलाटी
मेडिसिन, डा0 चमन कुमार एवम डा0 प्रवीन कटियार
कैंसर रोगों की स्क्रीनिंग, जे.के. कैंसर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ (डा. अनु, डा. तेजपाल एवं टीम), डा0 दिनेश सिंह सचान
हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा0 अनुपम सचान
इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर में कानपुर नगर की प्रतिष्ठित संस्थायें प्रयत्न, सेवा भारती कानपुर विभाग एवं फाग्सी की मेडिकल एजूकेशन एवं नान कम्युनिकेशन डिजीज कमेटी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।
इस शिविर के संयोजन में विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना पंचम इकाई द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। पंचम इकाई के स्वयं सेवकों ने सेवा कार्य में प्रतिभाग किया तथा ग्राम वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। शिविर में परगही बांगर एवं अन्य गावों के प्रधान तथा इस क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।