कानपुर। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत चिंताजनक हो गई है। इसी के मद्देनज़र छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने अपने शिक्षकों, अधिकारीयों और कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को चिकित्सीय सहायता देने के लिए स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की है। जो मंगलवार से प्रतिदिन, रविवार को छोड़कर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा।
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. प्रवीन कटियार ने बताया कि इस दौरान चिकित्सीय सहायता के लिए नर्स और अन्य स्टाफ मौजूद रहेगा और चिकित्सक अपने निर्धारित समय और दिन के अनुसार सोमवार से शनिवार तक मौजूद रहेंगें।
डॉ. प्रवीन ने बताया कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उनसे 9415132492 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त चेष्ट फिजियोथेरेपी के लिए अब्दुल शाकिर अंसारी से 9140047218 पर संपर्क कर सकते हैं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जायेगा।