कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्रों की मासिक समीक्षा बैठक अभी तक मुख्यालय पर संपन्न होती रही है। परंतु अब अगले माह से बारी-बारी कर प्रत्येक कृषि विज्ञान केंद्र पर सभी केंद्रों की मासिक समीक्षा बैठक की शुरुआत की जा रही है। जिससे कि केंद्रों के वैज्ञानिकों द्वारा जनपद में कृषक हितेषी किए जा रहे कार्यों में अवश्य ही और अधिक गतिशीलता आएगी।
ज्ञात हो कि कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन 15 कृषि विज्ञान केंद्र संचालित हैं। निदेशक प्रसार/समन्वयक डॉ.आर.के. यादव ने बताया कि सभी केंद्रों के वैज्ञानिकों को परीक्षणों एवं प्रदर्शनों में नवोन्मेषी तकनीकों के प्रयोग हेतु पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है। जिससे कृषकों के मध्य देश के विभिन्न संस्थानों एवं कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा विकसित नवीन शोधों को कृषकों तक समय से पहुंचाया जा सके और कृषकों की आय में बढ़ोतरी हो।
निदेशक प्रसार डॉ. आर. के. यादव ने बताया कि केंद्रों पर समीक्षा बैठक की शुरुआत अगले माह मई 2023 में लखीमपुर खीरी जनपद से प्रारंभ होगी और सभी के.वी.के. के वरिष्ठ वैज्ञानिक/अध्यक्ष इसमें प्रतिभाग कर अपने जनपदों की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।