कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को विद्वत परिषद की 171 वीं बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी विद्वत परिषद के सम्मानित सदस्यों का स्वागत कुलसचिव डॉ. सर्वेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता कृषि अभियंत्रण इटावा डॉ. डी. सिंह ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत युवाओं, महिलाओं, कृषकों एवं स्थानीय कारीगरों के स्वरोजगार हेतु 12 व्यवसायिक कोर्सेज को वर्ष 2021 -22 में प्रारंभ किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा। जिसे कुछ संशोधन के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसी प्रकार मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केंद्र इटावा के अंतर्गत युवाओं, महिलाओं, कृषकों एवं स्थानीय कारीगरों की स्वरोजगार हेतु एक व्यवसायिक कोर्स को वर्ष 2021-22 से प्रारंभ किए जाने हेतु प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं कृषक महिलाओं एवं कृषकों के स्वरोजगार हेतु एक व्यवसायिक कोर्स संचालन के लिए प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा में ही नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्रों के लिए उद्यमिता विकास/ स्वरोजगार हेतु दो सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स संचालन हेतु प्रस्ताव रखा गया।जिसे स्वीकृत किया गया। अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर धर्मराज सिंह ने नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विभाग में 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) का सर्टिफिकेट कोर्स “इंट्रोडक्शन आफ सर्टिफिकेट कोर्स ऑन एनिमल ब्रीडिंग” चलाए जाने हेतु प्रस्ताव रखा जिसे विद्वत परिषद के सम्मानित सदस्यों द्वारा स्वीकृत किया गया। अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर धर्मराज सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी विद्युत परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे।