कानपुर नगर। जनपद वासियों के लिए शनिवार को 18 से 44 वर्ष की आयु के युवाओं को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु कार्यक्रम 15 स्थानों पर आरम्भ हुआ। टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने उर्सला अस्पताल के कोविड सेंटर में फीता काटकर किया। इस अवसर पर सबसे पहले राहुल प्रताप साहू नाम के युवा ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
इस अवसर मंत्री सतीश महाना ने कहा कि 18 साल से 44 साल के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री के आवाहन पर आज 1 मई से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के लिए नौजवानों में उत्साह है। वैक्सीन ही सुरक्षा कवच के रूप में हम लोगों के सामने है। कैबिनेट मंत्री ने कहा वैक्सीन लगवाने के साथ ही भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का भी पालन सभी को करना है। मास्क लगाना है, 2 गज की दूरी का पालन करना है। अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है। इस अवसर पर मंडलायुक्त कानपुर मंडल, जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।