Breaking News

कोरोना बम बने कानपुर के तीन मदरसे, 10-20 साल के करीब 53 बच्चे मिले पॉजिटिव

कानपुर। यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीँ कानपुर के तीन मदरसों में पढ़ने वाले करीब 53 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी बच्चों की उम्र 10-20 साल के बीच है।

इनमें कुली बाजार के मदरसे के छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस एक मदरसे में अबतक 42 छात्र कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि कानपुर में अब तक कोरोना के 192 मामले सामने आ चुके हैं। वहीँ अब कुली बाजार इलाका डेंजर जोन में आ गया है। इसमें गलती साफ तौर पर मदरसा प्रबंधन के लोगों की है। इन मदरसों में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग आते रहते हैं इसलिए यहां संक्रमण फैलने का खतरा सबसे अधिक रहा है। इसके बाद भी मदरसे से जुड़े लोगों ने एहतियात के तौर पर पहले से कोई ठोस कदम नहीं उठाया और बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित हो गए।

वहीँ, इस पूरे मामले पर कानपुर के जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी का कहना है कि इन मदरसों के सभी छात्रों को क्वारेंटाइन कर उनका इलाज किया जा रहा है।

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *