कानपुर। कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से आरटीआई टी स्टाल, तातियागंज एवं जन स्वास्थ्य संगठन द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए मेडिसिन किट का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। अलग-अलग जगहों पर विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को डॉक्टरी परामर्श के साथ दवाएं बांटी जा रही हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता के.एम.भाई ने बताया कि अब तक 400-500 से भी अधिक लोगों को दवाएं बांटी जा चुकी हैं। इसके साथ ही जिनके परिवार में देखरेख के लिए कोई नहीं है, उन्हें घर पर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्रामीणों को कोविड-19 नियमों के पालन एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। के.एम. भाई ने कहा यदि किसी मरीज को दवा की जरूरत है तो वह डॉक्टर के पर्चे, आरटी पीसीआर की रिपोर्ट एवं आधार कार्ड की कॉपी के साथ मोबाइल नंबरों 7985181117, 9838775508 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकता है।