Breaking News

ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 200 विद्यालयों को ‘मॉडल विद्यालय’ के रूप में विकसित किए जाने के लिए विकास खंडों के 20-20 विद्यालयों का किया गया चयन

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 200 विद्यालयों को ‘मॉडल विद्यालय’ के रूप में विकसित किए जाने हेतु समस्त विकास खंडों के 20 -20 विद्यालयों का चयन किया गया है। उक्त चिन्हित विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में  किए जाने वाले निर्माण कार्यो को पठन पाठन से जोड़ते हुए विद्यालय की बिल्डिंग में वाल पेंटिंग की जाए तथा विद्यालय में चाइल्ड फ्रेंडली वातवरण तैयार किया जाए। जिसके उद्देश्य से यूनिसेफ माध्यम से जनपद कानपुर नगर के समस्त विकास खंडों में 30 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें समस्त विकासखंड के अवर अभियंता ग्रामीण, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक अध्यापक एवं विकास खंड से चयनित सचिव ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन मास्टर ट्रेनर द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर  से 29 अक्टूबर के मध्य अपने अपने विकासखंड के चयनित विद्यालयों से संबंधित ग्राम प्रधान सचिव एवं शिक्षक का प्रशिक्षण विकास भवन में दिया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त मास्टर ट्रेनर को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी विद्यालय में कायाकल्प किया जाए वह ‘मॉडल स्कूल’ के मद्देनजर ही किया जाए। विद्यालय में बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, मुख्य द्वार से बरामदे तक इंटरलॉकिंग, विद्यालय बिल्डिंग को वाल पेंटिंग कर पढ़ाई का भी माध्यम बनाया जाए। समस्त विद्यालयों में किए जाने वाले कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इन समस्त चयनित 200 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास भी बनाया जायेगा, जिसके माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन लर्निंग कराया जायेगा। बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से आधुनिक तरीके से पढ़ाया जाएगा। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार, यूनिसेफ से कुमार विक्रम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *