छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020 को कोरोना योगा प्रोटोकोल के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में ही परिवार के साथ योग दिवस मनाएं। आयुष मंत्रालय की तरफ से उस दिन प्रातः 6:30 बजे से दूरदर्शन पर कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। इस अवसर पर योग दिवस चैलेंज, उत्तर प्रदेश नामक प्रतियोगिता का आयोजन भी तीन श्रेणियों में किया जा रहा है। जो इस प्रकार हैं –
महिला वर्ग की प्रतियोगिता में बच्चे, वयस्क तथा वरिष्ठ नागरिक श्रेणी होंगी। पुरुष वर्ग में बच्चे, वयस्क और वरिष्ठ नागरिक श्रेणी रहेगी। तीसरा ग्रुप योग पेशेवरों के लिए होगा, जिनमें पुरुष और महिला वर्ग बनाए गए हैं।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ एके चतुर्वेदी के अनुसार राज्य स्तर पर तीनों श्रेणियों के 8 वर्गों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21000 और तृतीय पुरस्कार 11,000 निर्धारित है। इसी तरह जनपद स्तर पर तीन श्रेणियों के 8 वर्गों में तीन पुरस्कार क्रमश: 2100, 1100, 501 हैं। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को दो चरणों में निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
पहला चरण, योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी को अपना 3 से 5 मिनट का वीडियो बनाना होगा और उस वीडियो को प्रतिभागी को अपने सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब) पर योग विथ सीएम योगी आयुष यूपी मार्क करके अपलोड करना होगा। उस वीडियो को अपलोड करते वक्त फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर आयुष मिशन यूपी को टैग करना होगा।
दूसरे चरण में वह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं। आयुष कवच प्रयोग कर रहे प्रतिभागियों के लिए इसी ऐप पर लॉगइन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
अन्य लोग उतर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी, लखनऊ की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आयुष यूपी डॉट इन पर लॉगइन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते वक्त ही लिंक अपलोड के सेक्शन में अपने सोशल मीडिया अपलोड का लिंक कॉपी कर पेस्ट कर रजिस्ट्रेशन भेजें।