Breaking News

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में कृषि तकनीकी प्रसार पखवाड़ा मनाये जाने के सम्बन्ध में हुई बैठक

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2020 तक 15 दिवसीय कृषि तकनीकी प्रसार पखवाड़ा मनाये जाने के सम्बन्ध में आज कुलपति प्रोफेसर डी.आर.सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कृषि तकनीकी प्रसार पखवाड़ा को सुचार रूप से संचालित करने के लिए बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए गए। कुलपति ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कृषि विज्ञान केंद्र से 30 से 35 किसानों को ही कृषि तकनीकी पखवाड़ा में लाएं तथा एक दिन में एक ही कृषि विज्ञान केंद्र अपने जनपद के किसानों को लाएंगे। कुलपति ने यह भी निर्देशित किया है कि कृषि विज्ञान केंद्र बस में किसानों को बैठाने से पूर्व उनकी थर्मल स्क्रीनिंग, हाथों को सैनिटाइज तथा मास्क देना भी सुनिश्चित करें और बस के अंदर कोविड-19 के दृष्टिगत उचित दूरी पर बैठाए। कृषि तकनीकी प्रसार पखवाड़ा के दौरान कृषकों हेतु बीजों की उचित व्यवस्था एवं उन्हें कृषि तकनीकों से दक्ष करने के उद्देश्य से कृषि तकनीकी सत्र जिसमें कृषक वैज्ञानिकों की परिचर्चा, उद्यमिता हेतु प्रशिक्षण, कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए एकीकृत फसल प्रणाली, मशरूम की खेती, बकरी पालन, दुग्ध उत्पादन, मधुमक्खी पालन एवं मछली पालन जैसे व्यवसाय हेतु उन्हें तकनीकी जानकारी दी जाए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करने के लिए विशेष व्याख्यान प्रतिदिन प्रत्येक जनपद के कृषकों को दिए जाएं। उपस्थित सभी अधिकारियों ने कृषि तकनीकी प्रसार पखवारा को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने अपने उचित सुझाव भी दिए। इस दौरान निदेशक प्रसार डॉ धूम सिंह ने संचालन एवं बैठक में उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन डीन कृषि संकाय डॉक्टर धर्मराज सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ एच पी सिंह, सह निदेशक प्रसार डॉक्टर पीके राठी, डॉक्टर सुभाष चंद्रा, डॉ एन लारी एवं निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉक्टर रामाशीष यादव, डॉ जितेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *