कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कास्ट एनसी परियोजना के तत्वाधान में पोषक फसलों में गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन के नवीन दृष्टिकोण विषय पर 12 से 19 अगस्त 2021 तक आयोजित आठ दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन सत्र में आभासी परीक्षा आयोजित कर प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया गया। सभी प्रतिभागियों ने मूल्यांकन परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रतियोगियों ने आयोजित के संबंध में फीडबैक प्रोफार्मा भरकर ऑनलाइन जमा किया तथा 3 प्रतिभागियों कुमारी मोनिका जयसवाल, कानपुर, डॉक्टर सुजाता, तेलंगाना एवं डॉक्टर इवेरा तमिलमनी, तमिलनाडु ने आयोजित प्रशिक्षण के संबंध में लाइव प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रशिक्षण के कोर्स निदेशक डॉ. सी. एल. मौर्य द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत आख्या प्रस्तुत की गई। उन्होंने सभी व्याख्याताओं द्वारा दिए गए व्याख्यान का संक्षिप्त सार प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों, युवा वैज्ञानिकों को पोषक तत्वों के नवोन्मेषी तकनीक द्वारा बीज उत्पादन के क्षेत्र में सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। डॉक्टर मौर्य अपने रिपोर्ट प्रस्तुतीकरण से अवगत कराया कि प्रतिभागियों ने अपने संदेहों को स्पष्ट करने के लिए विद्वान वक्ताओं के साथ बातचीत की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 63 विश्वविद्यालयों के 570 प्रतिभागी पंजीकृत हुए उनमें से 25% महिला प्रतिभागी रही। विभिन्न विषयों पर कुल 12 आख्यान देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा किए गए। प्रशिक्षण आयोजक मंडल की सदस्य डॉ. श्वेता ने समापन सत्र का संचालन करते हुए मुख्य अतिथि, कुलपति, कोर्स डायरेक्टर डॉ. सी. एल. मौर्य और विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं शिक्षक गण,आयोजक मंडल, सूचना तकनीकी मंडल, अन्य सहायक कर्मियों, प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ राजीव ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Check Also
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा के बागी विधायक भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कर रहे चुनाव प्रचार
लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने जा रहा उपचुनाव भाजपा और सपा दोनों पार्टियों …