- ‘नारी शक्ति मिशन एवम् आत्मनिर्भर’ थीम पर आधारित होगा 22वां दीक्षांत समारोह: कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर का 22वें दीक्षांत समारोह के परिपेक्ष में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह में पत्रकारों को बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 के उत्तीर्ण 643 छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएगी। जिसमें पीएचडी के विभिन्न विषयों के 41 छात्र छात्राओं, एमएससी कृषि के विभिन्न विषयों के 114 छात्र छात्राएं, एमएससी गृह विज्ञान की 8 छात्राओं, एनएससी उद्यान के 16, एमबीए के 17, एमटेक के 3, बीएससी ऑनर्स कृषि के 178, बीएससी उद्यान के 27, बीएससी फॉरेस्ट्री के 28, बीएससी गृह विज्ञान के 32, बीटेक के विभिन्न शाखाओं के 152 तथा बी एफ़ एस सी के 27 छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। 22 मार्च 2021 को होने वाले 22वां दीक्षांत समारोह ‘नारी शक्ति मिशन एवम् आत्मनिर्भर’ पर आधारित होगा।
कुलपति ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 14 विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय रजत पदक, 14 विश्वविद्यालय कांस्य पदक, 15 को प्रायोजित स्वर्ण पदक सहित कुल 57 पदक दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित विषयों में 18 परास्नातक छात्रों को उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुस्तक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि पदक प्राप्त करने वाले 45.61% छात्र, जबकि 54.39% छात्राएं हैं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 22वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर एक से अधिक पदक 6 छात्र-छात्राओं को मिलेंगे। जिनमें शैल्वी वर्मा को तीन पदक, अर्पिता सोनी तीन पदक, प्रियंका सिंह 2 पदक, पवन कुमार मौर्य 2 पदक, कंचन देवी दो पदक, राजशेखर द्विवेदी को दो पदक दिए जाएंगे।
कुलपति डॉ सिंह ने बताया कि 22 वे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। जबकि मुख्य अतिथि नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार होंगे एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत उन सभी को कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। जो मंच पर रहेंगे या मेडल लेने के लिए मंच पर जायेंगें। इसके लिए विश्वविद्यालय में कोविड टेस्ट कराया गया है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ सर्वेंद्र कुमार, निदेशक शोध डॉक्टर एच जी प्रकाश, अधिष्ठाता कृषि संकाय धर्मराज सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आरपी सिंह, अधिष्ठाता ग्रह विज्ञान डॉक्टर वेदरतन, निदेशक प्रशासन एवं मानिटरिंग डॉक्टर करम हुसैन, डॉ. सी.पी. सचान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।