उन्नाव। कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर मगरवारा रेलवे स्टेशन के निकट पुष्पक एक्सप्रेस की आपातकालीन खिड़की के पास खड़ी बच्ची ट्रेन से गिरकर घायल हो गई। पिता ने चेनपुलिंग कर गाड़ी रुकवाई। घायल अवस्था मे बच्ची को लेकर ट्रेन से रेलवे सिविल अस्पताल लाये यहां से कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया।
शहर कोतवाली के मोहल्ल एबी नगर निवासी मो. मेराज अपनी पत्नी व पांच साल की बेटी फलक के साथ 02534 डॉउन पुष्पक एक्सप्रेस से उन्नाव वापस लौट रहे थे। मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास आपातकालीन खिड़की के पास खड़ी बेटी ट्रेन में झटका लगने से वह नीचे गिरकर घायल हो गई। पिता ने चेनपुलिंग कर ट्रैन रुकवाई और बच्ची को उठाया। ट्रेन से ही उसे रेलवे के सिविल अस्पताल लाये। यहां से कानपुर हैलट रेफर कर दिया। यहां बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।