कानपुर नगर। पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत सोमवार को जन शिक्षण संस्थान में संचालित असिस्टेंट बारबर-सैलून सर्विसेज प्रशिक्षण के 35 प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। 11 सितम्बर, 2024 से जन शिक्षण संस्थान के सिविल लाइन्स स्थिति कार्यालय परिसर में पाँच दिवसीय असिस्टेंट बारबर-सैलून सर्विसेज प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 40 घंटे के इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अतिश दीपांकर, सीनियर मैनेजर, उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया था। मुख्य अतिथि अतिश दीपांकर द्वारा प्रतिभागियों को पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया था।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक सुशील कुमार पाठक द्वारा असिस्टेंट बारबर-सैलून सर्विसेज प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को पीएम योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण की जानकारी देने के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैक के विपिन कुमार तिवारी, शाखा प्रबन्धक, शाखा-यू.पी.एफ.सी. बिल्डिंग, सिविल लाइन्स, कानपुर द्वारा प्रतिभागियों को स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।