कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यू.पी.एस.आर.टी.सी.) वर्कशॉप, फजलगंज में इण्डिया लिटरेसी बोर्ड, लखनऊ द्वारा जन शिक्षण संस्थान के असिस्टेंट वेल्डर एण्ड फैब्रीकेटर तथा हेल्पर-इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन प्रशिक्षण के 60 सफल प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में यू.पी.एस.आर.टी.सी. वर्कशॉप, फजलगंज, कानपुर के सेवा प्रबन्धक, कानपुर परिक्षेत्र तुलाराम ने वर्कशॉप में सफल प्रतिभागियों को तकनीकी कुशलता प्राप्त करके रोजगार / स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया । उन्होंने यह भी बताया कि तकनीकी कुशल बनाने हेतु जन शिक्षण संस्थान, कानपुर का कार्य सराहनीय है एवं साथ ही उन्होंने संस्थान की पैतृक संस्था इण्डिया लिटरेसी बोर्ड, लखनऊ को टूलकिट वितरण के लिए धन्यवाद दिया ।
वहीं जन शिक्षण संस्थान, कानपुर के निदेशक सुशील कुमार पाठक द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार के माध्यम से दी जाने वाली ऋण योजनाएं- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों की बीच साझा की गयी। साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को उद्यम सारथी ऐप के बारे में बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से प्रशिक्षणार्थी समस्त प्रकार की ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्र प्रकाश शुक्ला, सीनियर फोरमैन, यूपीएसआरटीसी, प्रशिक्षक रामबाबू दीक्षित, प्रकाशचन्द्र अवस्थी एवं जन शिक्षण संस्थान, कानपुर के कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।