Breaking News

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : कानपुर सहित आसपास के 11 जिलों की सभी सीटों पर भाजपा ने जमाया कब्जा

कानपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कानपुर सहित आसपास के 11 जिलों की 11 सीटों पर भाजपा ने सपा को करारी मात देते हुए अपना कब्जा जमाया। कन्नौज सीट पर भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिली है।

बता दें कि इन सभी सीटों पर भाजपा और सपा के बीच कांटे का मुकाबला था। कानपुर नगर में भाजपा की स्वप्निल वरुण (25) ने सपा के राजू दिवाकर (5), कानपुर देहात में निर्दलीय नीरज रानी (26) ने सपा के रामसिंह (5), हरदोई में भाजपा की प्रेमावती (65) ने सपा की मुन्नी गौतम (6), औरैया  में भाजपा के कमल दोहरे (13) ने सपा के रवि त्यागी (9), फर्रुखाबाद में भाजपा की मोनिका यादव (18) ने सपा के डॉ. सुबोध यादव (12), फतेहपुर में भाजपा के अभय प्रताप सिंह (41) ने सपा के संगीत राज (5), हमीरपुर में भाजपा की जयंती राजपूत (11) ने निषाद पार्टी के दुष्यंत सिंह (6), जालौन में भाजपा के घनश्याम अनुरागी (18) ने कांग्रेस की उर्मिला सोनकर (6), कन्नौज में  भाजपा की प्रिया शाक्य (15) ने सपा के श्याम सिंह यादव (13), महोबा में भाजपा के जयप्रकाश अनुरागी (10) ने सपा के मृत्युंजय प्रताप (4) और उन्नाव में भाजपा की शकुन सिंह (28) ने सपा के अरुण सिंह (19) को हराया।

About rionews24

Check Also

भारत का मानवाधिकारों पर प्रतिष्ठित दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू, 21 प्रदेशों के 80 छात्रों कर रहे हैं प्रतिभाग

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने 2-सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *