कनपुर। जन शिक्षण संस्थान कानपुर, कानपुर देहात एवं उन्नाव के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण (ToT-Training of Trainers) कार्यक्रम का आयोजन ने सोमवार को नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NSTI) उद्योग नगर, कानपुर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ में इमरान खान, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, कानपुर देहात द्वारा NSTI के डिप्टी डायरेक्टर एम. एल. रस्तोगी को पुष्पगुच्छ देकर एवं कमल किशोर श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी, जन शिक्षण संस्थान, कानपुर द्वारा शुभम शंकर, डिप्टी डायरेक्टर, RDSDE, को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत के साथ किया गया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए जन शिक्षण संस्थान कानपुर के निदेशक सुशील कुमार पाठक बताया कि जन शिक्षण संस्थान की स्थापना वर्ष 1967 में श्रमिक विद्यापीठ के रूप में हुई थी वर्ष 2001 में इसका नाम जन शिक्षण संस्थान कर दिया गया। इसका काम वंचित, पिछड़ों एवं महिलाओं को हुनर मंद बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। वर्तमान में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा SIDH Portal पर ekyc द्वारा प्रतिभागियों का पंजीकरण करके उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
जन शिक्षण संस्थान उन्नाव के निदेशक ज्ञान प्रकाश उपाध्याय द्वारा NSQF पाठ्यक्रम, लेवल एवं मूल्यांकन के विषय पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार शर्मा (ट्रेनिंग अधिकारी) एवं रीतेश मौर्या (ट्रेनिंग अधिकारी) NSTI Kanpur द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मनोज कुमार पांडेय, मोहम्मद दानिश खान, विश्व प्रताप सिंह एवं जन शिक्षण संस्थान कानपुर, कानपुर देहात तथा उन्नाव के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।