लखनऊ। लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण की 14 सीटों के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा है। आज पांचवें चरण में 144 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय 2.71 करोड़ मतदाता करेंगे। 144 में 13 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। कुल 17128 मतदान केंद्रों में 28688 पोलिंग बूथ पर वोट सुबह सात बजे से मतदान जारी है जो शाम छह बजे तक चलेगा। 4232 बूथ क्रिटिकल घोषित हैं। लखनऊ में मतदान के उत्साह के चलते सुबह साढ़े 6 बजे से ही लोग अनेक मतदान केंद्रों पर पहुंचे। 11 बजे तक लगभग 27 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Check Also
उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की
कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …