कानपुर। कोविड-19 प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर बिना अनुमति के बिठूर में शूटिंग की जा रही थी। प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है, इसके बाद भी पूरी यूनिट बेखौफ होकर शूटिंग कर रही थी। जब शूटिंग की जानकारी बिठूर पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शूटिंग रोक दी और सभी को अरेस्ट कर थाने ले गई। पुलिस ने आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।
बिठूर थाने को सूचना मिली थी कि लवकुश वाटिका में एक फिल्म की शूटिंग चल रही है। एसआई रामकिशन मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसआई ने जब किसी सक्षम अधिकारी का अनुमति लेटर मांगा तो शूटिंग यूनिट रौब गांठने लगी। इस पर एसआई यूनिट के सदस्यों को पकड़कर थाने ले गए। बिठूर थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में बिना अनुमति के लवकुश वाटिका में शूटिंग की जा रही थी। इस मामले में शूटिंग हेड अभिषेक कुमार, शूटिंग यूनिट के असिस्टेंट विकास चतुर्वेदी, शूटिंग टेलीकास्ट अमजद हुसैन समेत 09 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने 15 से 20 लोगों को भी एफआईआर में शामिल किया है।