Breaking News

पूर्वांचल में हॉकी के द्रोणाचार्य तेजू सिंह का निधन, खेल जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पूर्वांचल में हॉकी के द्रोणाचार्य के नाम से मशहूर  70 वर्षीय तेज बहादुर सिंह उर्फ तेजू सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। जिनका बीएचयू के कोरोना सेन्टर में इलाज चल रहा था। उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एयर एंबुलेंस भी मंगाई गई थी। लेकिन हालात बिगड़ने पर बीएचयू में ही इलाज चलता रहा। तेज बहादुर सिंह के निधन से खेल जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। 

सैदपुर ब्लाक के करमपुर निवासी पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के बड़े भाई तेजबहादुर सिंह लम्बे समय से हॉकी को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। क्षेत्र ही नहीं जिले भर के पुरुष व महिला खिलाड़ियों को हॉकी के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बतौर कोच उन्हें प्रशिक्षित करते थे। मेघबरन स्टेडियम में यह खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे हैं। उनके प्रशिक्षित कई खिलाड़ियों में कई राष्ट्रीय स्तर के प्लेयर हैं। हॉकी को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका था। 

About rionews24

Check Also

जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 12 की मौत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया

मुंबई। लखनऊ और मुंबई के बीच चलने वाली पुष्पक ट्रेन से जुड़ी एक बड़ी खबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *