Breaking News

उत्तराखण्ड में ग्लेशियर फटने के कारण लापता लोगों की सूचना दिये जाने हेतु प्रयागराज में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित

प्रयागराज। उत्तराखण्ड में ग्लेशियर फटने के कारण लापता हुए लोगों की सूचना दिये जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित। कन्ट्रोलरूम के दूरभाष नं0-0532-2641577 पर लापता हुए लोगों के बारे में दी जा सकती है।

अपर जिलाधिकारी, (वि0/रा0) एम0पी0 सिंह ने बताया है कि उत्तराखण्ड राज्य के जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र के रैनी में ग्लेशियर फटने के कारण उ0प्र0 राज्य के 53 लोगो की लापता होने के सम्बंध में सूचना प्राप्त किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में संगम सभागार के ऊपर हाॅल में आपदा कन्ट्रोलरूम में स्थापित किया गया है और यह कन्ट्रोलरूम 24×7 घण्टे कार्य करेगा तथा कन्ट्रोलरूम का दूरभाष नं0-0532-2641577 है। कन्ट्रोलरूम के प्रभारी विनय सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी मो0नं0-7905609585 है तथा उनके पर्यवेक्षण के लिए प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक रवि सिंह लेखपाल सम्बद्ध शि0सेल मो0नं0-7385033326 एवं भोला नाथ संग्रह अनुसेवक करछना मो0नं0-9651032528, अपरान्ह 04ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक अजय गौतम टंकक सी0आर0ए0 मो0नं0-9580979431 एवं सुनील कुमार तिवारी संग्रह अनुसेवक सोरांव मो0नं0-8009344010, रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक मो0 आजम प्रतिलिपिकार रिकर्ड रूम मो0नं0-9532506751 एवं जतन लाल सफाई कर्मी मो0नं0-9151756354 की ड्यूटी लगायी गयी है।

अपर जिलाधिकारी, (वि0/रा0) ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे उपरोक्तानुसार ड्यूटी करना सुनिश्चित करें और कन्ट्रोलरूम में एक रजिस्टर बनाकर आने वाली काॅल का विवरण दर्ज कर शासन को मो0नं0-9454441036 पर व्हाट्सअप के माध्यम से अवगत करायें।

About rionews24

Check Also

आईआईटी कानपुर ने 5जी एंटीना प्रौद्योगिकी पर संगोष्ठी का किया आयोजन

कानपुर नगर। दूरसंचार में नवाचार में अग्रणी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने ‘5जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *