Breaking News

बॉलीवुड : आदित्य चोपड़ा करेगें लांच यशराज बैनर का निजी ओटीटी ऐप

मुंबई। कोविड-19 महामारी के दौर में ओटीटी प्लेयर्स सभी सिनेमा प्रेमियों की पहली पसंद बन गए हैं। दर्शक घर बैठकर ओटीटी के माध्यम से अपना मनोरंजन कर रहे हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर लगातार सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ रही है। ट्रेड के अनुसार, यह स्पीड आने वाले समय में भी नहीं रुकेगी। पिछले एक साल से लगातार बॉलीवुड निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं। साल 2021 में सलमान खान ने ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ को ओटीटी पर रिलीज करके बताया है कि आने वाले समय में यह बहुत बड़ा मार्केट बनने वाला है। 

ओटीटी पर फिल्मों को जैसा रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखते हुए कई निर्माताओं ने इस बिजनेस में हाथ आजमाने का फैसला लिया है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने यशराज बैनर का निजी ओटीटी ऐप लॉन्च करने की प्लानिंग की है, जिसे जल्द ही अंजाम दिया जाएगा। आदित्य चोपड़ा ने सभी चीजों को देखते हुए ओटीटी बिजनेस का फैसला लिया है। वह अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ ओरिजनल कंटेंट भी दिखाएंगे।

About rionews24

Check Also

ग्रैमी अवार्ड्स 2025 का हुआ एलान, चंद्रिका टंडन को मिला एल्बम त्रिवेणी के लिए ग्रैमी पुरस्कार

लॉस एंजिल्स में संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड ग्रैमी 2025 का एलान हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *