Breaking News

भारतीय नौसेना ने समुद्र में भटके एक मर्चेंट पोत को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई

नई दिल्ली। यमन की खाड़ी में तैनात आईएनएस तलवार को 11 मार्च 2021 को एक भटके मर्चेंट कार्गो जहाज एमवी नयन से एक ब्रॉडकास्ट कॉल प्राप्त हुई जिसमें तकनकी सहायता का अनुरोध किया गया था। यमन से इराक के ट्रांजिट पर यह जहाज अपने प्रोपल्सन, पावर जेनेरेशन मशीनरी तथा नैवीगेशनल इक्विपमेंट की विफलता के कारण 9 मार्च 2021 से ही समुद्र में भटक रहा था। एमवी नयन की परेशानी के आरंभिक हवाई आकलन के आधार पर भारतीय नौसेना जहाज ने उस पोत की सहायता करने के लिए जिसके क्रू में 7 भारतीय थे, नौका द्वारा एक तकनीकी टीम के साथ-साथ अपनी वीबीएसएस (विजिट बोर्ड, सर्च एंड सीजर) टीम को रवाना किया। नौसेना टीमों ने एमवी नयन के इक्विपमेंट अर्थात दोनों जनरेटरों, स्टीयरिंग पम्प, सी वाटर पम्प, कम्प्रेसर तथा प्रमुख ईंजन को प्रचालित करने के लिए जिससे कि पोत फिर से अपनी यात्रा शुरू कर सके, लगातार सात घंटे तक ऑनबोर्ड काम किया।

नौसेना टीम ने एमवी नयन के अगले बंदरगाह की उसकी यात्रा शुरू होने से पहले जीपीएस एवं नेवीगेशन लाइट जैसे नेवीगेशन उपकरणों को भी प्रचालित करने में सहायता की।

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *