Breaking News

भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, कल होगा शपथ ग्रहण

अहमदाबाद। विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रविवार को विधायक दल की बैठक हुई। इसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला भी हो गया। गुजरात के अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे। पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया के सामने उनके नाम का एलान करते हुए कहा कि आज हुई बैठक में पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया है।

बीजेपी विधायक दल के नए नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधायक दल का नेता चुने जाने से संबंधित पत्र सौंप दियाइस दौरान निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य नेता भी भूपेंद्र पटेल के साथ मौजूद थेभूपेंद्र पटेल 13 सितंबर को दोपहर 2.20 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे राजभवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताता हूं उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया है, इसलिए हम गुजरात के विकास कार्य को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे. संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ना है

बता दें, भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार विधायक बने थे। उनसे पहले इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी चुनाव जीता था। इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एयूडीए) के चेयरमैन रहे हैं। भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है।

About rionews24

Check Also

जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 12 की मौत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया

मुंबई। लखनऊ और मुंबई के बीच चलने वाली पुष्पक ट्रेन से जुड़ी एक बड़ी खबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *