गाज़ीपुर। प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में जुटी योगी सरकार में ना सिर्फ माफियाओं पर बल्कि उनके परिवार पर भी शिकंजा कसता जा रहा है। अतीक अहमद के बाद अब मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी पर घोषित इनाम को बढ़ा दिया गया है। बता दें, गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक की ओर से बीते पांच मार्च को अफ्शा अंसारी पर 25 हजार पुरस्कार की घोषणा की गई थी। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने इसे बढ़ाकर अब 50 हजार रुपये कर दिया। गाजीपुर में अफ्शा के अलावा कई और बदमाशों पर घोषित इनाम को बढ़ाया गया है। गाजीपुर जिले की पुलिस के द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों की एक लिस्ट निकाली गई है। जिसमें उन 12 अपराधियों के नाम हैं, जिन पर इनाम घोषित हैं। इस लिस्ट में एक नाम अफ्शा अंसारी का भी है।
जारी लिस्ट के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत अफशां अंसारी पर केस दर्ज हैं और उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। लिस्ट में मुख्तार के एक साथी जाकिर हुसैन का नाम भी है। जिस पर 50 हजार का इनाम है।