Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में A ++ मिलने पर ख़ुशी, सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेडिंग (A +++) मिलने पर सीएम योगी ने ट्वीट कर विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है। बता दें कि 21 से 23 जुलाई तक विश्वविद्यालय में नैक की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था। ए प्‍लस प्‍लस ग्रेडिंग की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय में खुशी फैल गई। छात्रों-शिक्षकों-कर्मचारियों और प्रशासन से जुड़े लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देनी शुरू कर दी। 

इसके पहले साल-2014 में हुए नैक मूल्यांकन में लखनऊ विश्वविद्यालय को बी ग्रेड मिला था। यह ग्रेड 2019 तक के लिए था। कोरोना और अन्य वजहों से पिछले 2 साल विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं कर सका। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही इसके लिए कोशिशें शुरू कर दीं। नैक के मानकों के मुताबिक विश्वविद्यालय में स्थलीय चीजों को सुधारने के साथ सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट (एसएसआर) सबमिट की गई। 21 से 23 जुलाई तक नैक टीम के निरीक्षण के बाद जो परिणाम आए उसमें विश्‍वविद्यालय ने ऊंची छलांग लगाते हुए ए प्‍लस प्‍लस ग्रेड हासिल कर लिया।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *