लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेडिंग (A +++) मिलने पर सीएम योगी ने ट्वीट कर विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है। बता दें कि 21 से 23 जुलाई तक विश्वविद्यालय में नैक की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था। ए प्लस प्लस ग्रेडिंग की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय में खुशी फैल गई। छात्रों-शिक्षकों-कर्मचारियों और प्रशासन से जुड़े लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देनी शुरू कर दी।
इसके पहले साल-2014 में हुए नैक मूल्यांकन में लखनऊ विश्वविद्यालय को बी ग्रेड मिला था। यह ग्रेड 2019 तक के लिए था। कोरोना और अन्य वजहों से पिछले 2 साल विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं कर सका। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही इसके लिए कोशिशें शुरू कर दीं। नैक के मानकों के मुताबिक विश्वविद्यालय में स्थलीय चीजों को सुधारने के साथ सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट (एसएसआर) सबमिट की गई। 21 से 23 जुलाई तक नैक टीम के निरीक्षण के बाद जो परिणाम आए उसमें विश्वविद्यालय ने ऊंची छलांग लगाते हुए ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल कर लिया।
.@lkouniv को @NAAC_India की A++ रैंकिंग प्राप्त करने पर हृदय से बधाई।
मा. राज्यपाल व कुलाधिपति आदरणीय श्रीमती @anandibenpatel जी के मार्गदर्शन में राज्य के सभी विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षा संस्थान बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) July 26, 2022