घाटमपुर। कोरोना संक्रमण न सिर्फ शहरों में कहर बरपा रहा है बल्कि गाँवों में भी तेजी से मौत का कारण बन रहा है। कानपुर शहर से 50 किमी दूर लगभग दस हज़ार की आबादी वाली ज़िले की सबसे बड़ी ग्राम सभा परास में इन दिनों कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 15 दिन में कोरोना से करीब 32 लोगों की मौत हुई है। जिसके कारण पूरा गांव दहशत में है यहां की एक गली में एक साथ 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टेस्टिंग के बाद पूरे गाँव में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि गाँव के ज्यादातर घरों में लोग खांसी जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। एक घर के दो सगे भाइयों सत्येंद्र गुप्ता और राजकुमार गुप्ता की मौत हो गई। सत्येंद्र की पत्नी कहती हैं कि शाम से ही उनके पति की सांस उखड़ रही थी, जब तक अस्पताल ले जाते पति की मौत हो चुकी थी। उचित स्वास्थ्य सुविधाएं न होने से ग्रामीणों में अत्यधिक रोष है। 80 वर्षीय वैजनाथ का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक साल से ताला तक नहीं खुला है और न ही कोई डॉक्टर ठीक से देखता है।
परास निवासी संदीप शुक्ल ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र होने के कारण इसमें 20 ग्राम सभाएं आती हैं यानी लगभग 70-75 गाँव इसमें आते हैं पंचायत चुनाव के कारण सभी प्रत्याशी रोज़ आकर घर-घर जाते रहे जिससे संक्रमण तेजी फैला उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल से 28 अप्रैल तक सबसे ज़्यादा मौतें हुईं हैं। हालांकि गाँव को सैनेटाईज़ भी किया गया।