फतेहपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित थरियांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे सात दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रसार डॉ. ए.के. सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि आने वाला समय मधुमक्खी पालन की दृष्टि से बहुत ही उत्तम होगा। उन्होंने कहा कि हानिकारक कीटनाशकों का किसान कम से कम प्रयोग करें। जिससे कि मधुमक्खियों को कम हानि हो। उन्होंने बताया कि मौन पालन से रोजगार के अवसर पैदा होंगे, उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध किया कि वह लगन व मेहनत से शहीद रूपी अमृत का उत्पादन करें। कोर्स समन्वयक डॉ. जगदीश किशोर ने उच्च गुणवत्ता का शहद उत्पादन, मधुमक्खी पालन व प्रबंधन एवं बीमारियों से बचाव और दवाइयों के सुरक्षित प्रयोग पर बल दिया। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. अलका कटियार, सचिन शुक्ला, राम सिंह पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की
कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …