कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मशरूम शोध एवं विकास केंद्र पर 4 से 9 अक्टूबर 2021 तक छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हो रहा है। यह जानकारी मशरूम शोध केंद्र के प्रभारी डॉ. एस. के. विश्वास ने दी। डॉ. विश्वास ने बताया कि इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 750 रुपए का पंजीकरण शुल्क है। साथ ही एक आईडी प्रूफ एवं एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना आवश्यक है। डॉ. विश्वास ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्राप्त करना है। जिससे वह स्वावलंबी होकर उद्यमी बनें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशरूम बीज बनाना, ढींगरी, बटन एवं मिल्की मशरूम उत्पादन तकनीक पर प्रयोगात्मक एवं लिखित कक्षाएं होंगी। इसके अतिरिक्त मशरूम को मूल्य संवर्धन बनाना एवं महत्व के बारे में विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी जाएगी। निदेशक प्रसार/ समन्वयक डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि दूर दराज से आने वाले प्रशिक्षणार्थी विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में स्वयं के खर्चे पर रह सकेंगे तथा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के अनुभवी वैज्ञानिकों द्वारा भी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिससे ग्रामीण नवयुवक एवं कृषक महिलाएं स्वावलंबी बनकर स्वरोजगार प्राप्त कर सकें।
