Breaking News

सीएसए विश्वविद्यालय की शोध छात्रा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा फेलोशिप अवार्ड

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग में शोधरत छात्रा रंजीथा एम.आर.को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा फेलोशिप प्राप्त हुई है। इस फेलोशिप के अंतर्गत छात्रा को 5 वर्ष तक 31 हजार प्रतिमाह, आवास भत्ता तथा 20 हजार प्रतिवर्ष कंटिजेंट प्राप्त होगा। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष देश के 200 मेधावी एवं प्रतिभावान छात्रों का को फेलोशिप प्रदान की जाती है। छात्रा का पीएचडी में प्रवेश आईसीएआर द्वारा 2019 में विश्वविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग में हुआ था। तथा वर्तमान में डॉ राम सिंह उमराव के मार्गदर्शन में ‘भंडारित दलहन में लगने वाले कीटों का परंपरागत एवं नई तकनीक द्वारा प्रबंधन’ विषय पर शोध कार्य कर रही है। डॉ. राम सिंह उमराव ने बताया कि पूरे देश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मेडिकल, विज्ञान एवं कृषि विज्ञान क्षेत्र के परास्नातक गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। तत्पश्चात स्क्रीनिंग के बाद पूरे देश से 200 छात्रों का फेलोशिप हेतु चयन किया जाता है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह ने छात्रा के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी हैं तथा कहा है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा छात्रा को फेलोशिप प्राप्त होना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। साथ ही कीट विज्ञान विभाग एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा के फेलोशिप हेतु चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।

 

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *