कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में कास्ट एनसी परियोजना अंतर्गत तीन दिवसीय (19 से 21 दिसंबर 2020) स्टूडेंट इंडस्ट्री इंटरएक्टिव इंटरफेस ऑन कल्चरल एंड अकादमिक फेस्ट फ़ॉर फ्रेशर् कार्यक्रम एमबीए नव प्रवेश छात्रों हेतु आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कानपुर मंडल के मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर के प्रमुख आयकर आयुक्त डॉ अमरवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर की।
इस अवसर पर मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने कहा कि सीएसए के वैज्ञानिकों ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी तिलहनी, दलहनी, सब्जियों एवं खाद्यान्न फसलों की कई उन्नतशील प्रजातियों विकास कर प्रदेश एवं देश में अहम योगदान अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में भी विश्वविद्यालय ने बहुत ही अच्छा योगदान देकर प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने जो सोलो डांस, गीत, स्वागत गीत, नाट्य मंचन में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग करने से उनकी प्रतिभा निखरती है। उन्होंने कहा कि नव प्रवेशित छात्रों का कानपुर की सर जमी पर स्वागत है। यह बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है जहां पर छात्र एवं इंडस्ट्री एक साथ हैं भविष्य में इसका लाभ समाज को अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कानपुर के प्रमुख आयकर आयुक्त डॉ अमरवीर सिंह ने कहा कि देश में लगभग एक लाख करोड़ के फल एवं सब्जियां फसल कटाई एवं तुड़ाई उपरांत मूल्य संवर्धन न हो पाने के कारण खराब हो जाते हैं। उन्होंने छात्रों से आवाहन किया की फसलों की मूल्य संवर्धन प्रसंस्करण पर शोध करें जो समाजवाद देश के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा साथ ही वे अपने गुरुओं के सम्मान के साथ ही माता-पिता का भी सम्मान करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि एमबीए के छात्र कृषि बाजार के क्षेत्रों में अपना योगदान करें। जिससे फसल उत्पादों का कृषकों को अच्छा मूल्य प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि कृषि प्रबंधन के छात्रों का पिछले वर्षों में 90 से 100% प्लेसमेंट हुआ है। उन्होंने छात्रों से अपेक्षा की है कि वह मूल्य संवर्धन के क्षेत्र में कार्य कर देशहित में योगदान दें। कुलपति ने कहा कि आप सेवा के क्षेत्र में देश के किसी भी राज्य में जाएं तो सीएसए एवं अपने माता-पिता का नाम अवश्य रोशन करें। इस अवसर पर मयूर इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री एस मेहता, अशोक मसाले इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक श्री अरुण कुमार गुप्ता, वरिष्ठ विपणन अधिकारी एगमार्क कानपुर मंडल डॉ बीएस यादव सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत निदेशक शोध डॉ एच जी प्रकाश ने किया। जबकि धन्यवाद प्रस्ताव अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर धर्मराज सिंह ने किया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्वेता यादव ने किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान, कुलसचिव डॉ एस के गुप्ता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर सीवी गंगवार, डॉक्टर ए के सिंह सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।