Breaking News

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान में सहयोग करने वाली संस्थाओं को किया गया सम्मानित

कानपुर नगर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड सेंटर, कानपुर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान में सहयोग करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आई0एम0ए0 कानपुर के अध्यक्ष डा0 पंकज गुलाटी, सचिव डा0 अमित सिंह गौर, आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड सेंटर मॉनिटरिंग कमेटी की चेयरपर्सन डा0 अल्का शर्मा, ट्रेजरर डा0 राजेश जैन, कन्वीनर डा0 प्रवीन कटियार एवं अन्य पदाधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। 

आई0एम0ए0 कानपुर के अध्यक्ष डा0 पंकज गुलाटी ने बताया कि आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड सेंटर का उद्घाटन 29 सितम्बर 2017 को किया गया था। ब्लड बैंक की स्थापना कोल इंडिया लि0 के CSR प्रोजेक्ट के अंतर्गत हुई थी। अपने उद्घाटन से लेकर आज तक आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड सेंटर गुणवत्तापूर्वक कार्य कर रहा है एवं कानपुर तथा आस पास के स्थानों के मरीजों की रक्त संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है। प्रत्येक वर्ष कानपुर नगर की विभिन्न संस्थाएं आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड सेंटर के साथ मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है। 

आई0एम0ए0 कानपुर के सचिव डा0 अमित सिंह गौर ने कहा कि आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड सेंटर के लिये यह गर्व की बात है कि नगर कि प्रतिस्ठित सामाजिक संस्थायें, शैक्षणिक संस्थायें तथा अस्पताल ब्लड सेंटर के साथ जुड़े हुये है। 

आई0एम0ए0 चैरिटेबल ब्लड सेंटर की मानीटरिंग कमेटी की चेयरपरसन डा0 अल्का शर्मा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान के विषय में जानकारी होनी चाहियें एवं आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन आई0एम0ए0 मॉनिटरिंग कमेटी के कन्वीनर डा0 प्रवीन कटियार ने किया। 

इस अवसर पर आई0एम0ए0 कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डा0 एस0के0 कटियार, डा0 आर0एन0 चौरसिया, डा0 ए0के0 श्रीवास्तव, डा0 आर0पी0एस0 भारद्वाज, डा सुशील कुमार एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

आईआईटी कानपुर ने 5जी एंटीना प्रौद्योगिकी पर संगोष्ठी का किया आयोजन

कानपुर नगर। दूरसंचार में नवाचार में अग्रणी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने ‘5जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *