Breaking News

सीएसए विश्वविद्यालय में विद्वत परिषद की 176 वीं बैठक हुई संपन्न, शुरू होगा कृषि पत्रकारिता एवं विज्ञान संचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुलपति डॉक्टर डी. आर. सिंह की अध्यक्षता में विद्वत परिषद की 176 वीं बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी विद्वत परिषद के सदस्यों का स्वागत कुलसचिव डॉ. सी. एल. मौर्य ने किया। सर्वप्रथम कृषि विश्वविद्यालय कानपुर एवं जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एवं मास कम्युनिकेशन द्वारा संयुक्त रूप से कृषि पत्रकारिता एवं विज्ञान संचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कराए जाने का अनुमोदन सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन होने से देश एवं प्रदेश की कृषि पत्रकारिता में नए युग का प्रारंभ होगा। जिसके द्वारा छात्रों, युवाओं, जनसंचारको को कृषि के आधारभूत ज्ञान एवं विज्ञान संवाद संचार को जनसामान्य तक पहुंचाने में मदद मिलेगी तथा ग्रामीण अंचलों के युवाओं को रोजगार सृजन एवं सेवायोजन के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही ग्रामीण कुटीर, लघु उद्योगों की स्थापना को गति प्रदान की जा सकेगी। यह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। ये कार्यक्रम शासन से अनुमोदन उपरांत शुरू किया जाएगा।

अधिष्ठाता कृषि संकाय द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि विश्वविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स ऑन पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इन हॉर्टिकल्चर क्रॉप्स तथा विभागाध्यक्ष फल विज्ञान विभाग उद्यान महाविद्यालय द्वारा डिप्लोमा कोर्स ऑन पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट एंड वैल्यू एडिशन इन फ्रूट क्रॉप्स सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में संचालित किए जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। जिसे सम्मानित सदस्यों द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।  इस कार्यक्रम का अनुमोदन शासन के आदेश के अनुपालन में किया गया। इस कोर्स के संचालन से बेरोजगार नवयुवक डिप्लोमा प्राप्त कर फल एवं सब्जियों के मूल्य संवर्धन कर अपना उद्यम स्थापित कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनकर नए भारत का निर्माण करेगी। कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर धर्मराज सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर निदेशक शोध डॉ. करम हुसैन, निदेशक प्रसार/ समन्वयक डॉ. ए. के. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मुनीश कुमार, अधिष्ठाता कृषि अभियंत्रण डॉ. डी. सिंह, अधिष्ठाता मत्स्य एवं डेयरी टेक्नोलॉजी इटावा सहित समस्त प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *