कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मानव स्वास्थ्य चिकित्सालय में बुधवार को रामा डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर कानपुर द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन फीता काटकर विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता डॉक्टर धर्मराज सिंह ने किया। इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी तथा हृदय रोग से संबंधित जटिल समस्याओं का परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। इस शिविर में लगभग 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श दिया गया। इस शिविर में डॉ. अंकुर सिंह, डॉक्टर एस. के. सिंह, दिनेश पांडे, रामा हॉस्पिटल के प्रबंधक मोहम्मद हसन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. आर. पी. सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …