नई दिल्ली। गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में सेना के एक अधिकारी समेत तीन भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है। वहीँ, चीन का कहना है कि भारतीय सेना ने सीमा का उल्लंघन हमारे पांच सैनिकों को मार दिया है जबकि 11 सैनिक घायल हैं। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इस खबर की पुष्टि की है।
भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं’।
बता दें कि पिछले 50 सालों में भारत और चीन की सीमा पर चाहे जितना तनाव रहा हो लेकिन ऐसी ख़बरें नहीं आईं थी। बीती रात ऐसा क्या हुआ कि चीन और भारत के जवान आपस में भिड़ गए।