Breaking News

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन कार्य से जुडे सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से जुडे सभी अधिकारी सौपें गये कार्यो का भली प्रकार निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के आवश्यक कार्यो में किसी भी प्रकार की गलती को कतई माफी नही दी जायेगी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाये। आदर्श आचार सहिंता का कतई उल्लंघन न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरुप ही निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित की जाये। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी को किसी प्रकार की समस्या आने पर फौरन बताएंगे व कमी को मौके पर ही दूर करते हुये निराकरण करेंगे। जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है पूरी गम्भीरता के साथ निभायेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ग्राम पंचायत सदस्य के 7446 पद, प्रधान के 590 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 789 पद तथा जिला पंचायत सदस्य के 32 पद का निर्वाचन एक साथ सम्पन्न होना है। सम्पूर्ण जनपद में एक साथ नामांकन, मतदान एवं मतगणना सम्पन्न होनी है। जनपद में 826 मतदान केन्द्र एवं 1994 मतदान स्थल (बूथ) निर्धारित है। ग्राम पंचायत सदस्य/प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) की नामांकन प्रक्रिया संबंधित विकास खण्ड कार्यालय में सम्पन्न होगी तथा जिला पंचायत सदस्य की नामांकन प्रक्रिया जिला मुख्यालय (जिला पंचायत कार्यालय) में सम्पन्न होगी। निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 03 अप्रैल, 2021 से 04 अप्रैल, 2021 (पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक) नामांकन होगा। 05 अप्रैल से 06 अपै्रल, 2021 तक (पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक) नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। 07 अप्रैल, 2021 को (पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि व समय निर्धारित की गयी है। 07 अप्रैल, 2021 को (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक) प्रतीक आवंटन होगा। 15 अप्रैल, 2021 को (पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक) मतदान होगा। 02 मई, 2021 को (पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक) मतगणना सम्पन्न होगी।  

इस मौके पर मतदान सामग्री की किट, मतपत्रों का वितरण, कन्ट्रोल रुम एवं शिकायत प्रकोष्ठ की व्यवस्था, जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण, फर्नीचर, बैरिकेटिंग, नामांकन, पोलिंग पार्टी की रवानगी, स्ट्रांग रुम, वीडियो, डिजीटल कैमरों, प्रेक्षक व्यवस्था, रुट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लान, मतदान एवं मतगणना संबंधी समस्त सूचनाओं का आकलन आदि तैयारियों पर गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) वीरेन्द्र पाण्डेय, एसडीएम सदर श्रीलक्ष्मी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी के अलावा सभी एसडीएम व प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *